पीलीभीत जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय माधौटांडा का किया औचक निरीक्षण।

46

रिपोर्टर मायाराम वर्मा

पीलीभीत जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय माधौटांडा का किया औचक निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने देखी निर्माणाधीन विद्यालय की प्रगति, दिए निर्देश।
पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज निर्माणाधीन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय माधौटांडा का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन विद्यालय के निर्माण कार्यों को देखा। इसके साथ ही उन्होंनेे लगात की जानकारी ली, कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया निर्माण कार्य 78 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। जिसकी कुल लागत 20 करोड़ 41 लाख है। निरीक्षण के दौरान विद्यालय निर्माण के सम्बन्ध में मैप लेआउट के माध्यम से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास, एकेडमिक ब्लाक, टाइप-1, टाइप-2, टाइप-3 व टाइप-4 के आवासों सहित खेलकूद की व्यवस्थाओं व पार्किग स्थल को देखा। उक्त छात्रावास में कक्षा 01 से 12 तक के 480 बच्चों के रहने हेतु तैयार किया गया। अवशेष कार्यों को माह जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था यूपी सिडको को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि समस्त कार्यों को निर्धारित मानक व निर्धारित समय सीमा में कराना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही उन्होंने कलीनगर में नव निर्मित 14 कि0मी0 लम्बी सड़क का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क निर्माण की लागत जानी। कलीनगर कस्बे में 1.5 कि0मी0 सी0सी0 रोड़ का निर्माण कराया जा चुका है तथा शेष डंबर रोड़ बनाई गई है। इस दौरान अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 द्वारा अवगत कराया कि उक्त सड़क के किनारे नाले का निर्माण कराया जाना है। उन्होंने कहा अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये कि सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल को पीछे हटवाया जाये तथा नाला निर्माण का कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0, जेई सहित अन्य उपस्थित रहे।