मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत 14 परिवारों होगें लाभान्वित। जिलाधिकारी पीलीभीत की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

27

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत 14 परिवारों होगें लाभान्वित। जिलाधिकारी पीलीभीत की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

पीलीभीत सूचना विभाग 17 मई 2025/ जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में उ0प्र0 कृषकों की दुर्घटनावश मृत्यु/दिव्यांगता की स्थिति में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत प्राप्त दावा पत्रावलियों के निस्तारण के सम्बन्धी में समीक्षा बैठक गाधी सभागार में आसम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर लिया जाये, जिससे कि पात्र पीड़ित परिवार को योजना से लाभान्वित किया जाये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील वार प्राप्त हुये कृषक दुर्घटना दावा पत्रों की पत्रावलियों का अवलोकन करने के उपरान्त ही पीडित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की सहमति प्रदान की गई। इस दौरान जनपद की पांचों तहसीलो से कुल प्राप्त आवेदन 22 में से 14 पीड़ित परिवारों को आर्थिक हेतु स्वीकृत प्रदान की गई। जनपद की पंाचों तहसीलों में 22 कुल आवेदन में से 14 स्वीकृत, 06 निरस्त, 02 लम्बित है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार सहित अन्य उपस्थित रहे।