मेरे सारे फोन कॉल रिकॉर्ड किए गये : राहुल गांधी

14
राहुल गांधी
राहुल गांधी

नयी दिल्ली, 03 मार्च (वार्ता): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर उनका ‘फोन टैपिंग’ करने का आरोप लगाया और कहा कि उनके फोन में इजराइली स्पाइवेयर (जासूसी या निगरानी के लिए इस्तेमाल होने वाला सॉफ्टवेयर) लगा था जो उनके फोन की सभी फोन कॉल रिकॉर्ड को टैप करता था।

गांधी ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय में ‘लर्निंग टू लिसन इन द 21 सेंचुरी’ पर अपने व्याख्यान के दौरान दावा किया, “मेरे फोन पर पेगासस लगा था। बड़ी संख्या में राजनेताओं के फोन पेगासस से रिकॉर्ड किये जाते रहे है। खुफिया अधिकारियों ने मुझे बताया कहा था ‘कृपया ध्यान से सुनें। आपके फोन से हम चीजों को रिकॉर्ड किया जा रहा है। यह वह निरंतर दबाव है जिसे हम महसूस करते हैं।”

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने भारत के लोकतंत्र को लेकर सत्तारूढ़ दल पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा, “भारतीय लोकतंत्र दबाव और हमले में है। वर्तमान माहौल में हम सब भारतीय लोकतंत्र के मूल ढांचे पर हमले का सामना कर रहे हैं। मीडिया, न्यायपालिका और विपक्ष का काम इस माहौल में कठिन हो जाता है।”

कन्याकुमारी से कश्मीर तक की अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने सुनिश्चित किया कि मेरे साथ चलने वाले सभी लोग सुरक्षित महसूस करें। जब आप किसी से मिलते हैं तो तब ही आप उनकी स्थिति समझ कर उनको सलाह देते हैं।”

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में तीन तस्कर गिरफ्तार,डोडापोस्त बरामद