अजमेर में ई-रिक्शाओं के सुचारू संचालन के लिए उठाये जायेंगे प्रभावी कदम-ओला

13
Brijendra Ola
Brijendra Ola

Brijendra Ola, जयपुर, 03 मार्च (वार्ता) : राजस्थान के परिवहन राज्य मंत्री बृजेन्द्र ओला ने शुक्रवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि अजमेर शहर में ई-रिक्शाओं के सुचारू संचालन के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। ओला शून्यकाल में विधायक वासुदेव देवनानी द्वारा इस संबंध में लाये गये घ्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अपना जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि अजमेर शहर में ई-रिक्शा के लिए आवेदन पत्र प्राप्त होने पर नियमानुसार पंजीयन एवं लाईसेंस बनाये जाते है। अजमेर शहर में 1672 यात्री ई-रिक्शा एवं 153 भार वाहन ई-कार्ट पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा ई-रिक्शा के 125 स्थाई लाईसेंस तथा 1357 लर्निंग लाईसेंस जारी किये गये हैं।

Brijendra Ola

उन्होंने बताया कि अजमेर शहर में यातायात नियंत्रण की कार्यवाही यातायात पुलिस द्वारा की जाती है। यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा ई-रिक्शाओं पर एक जनवरी 2021 से गत 28 फरवरी के मध्य नियमानुसार कार्यवाही कर कुल 5019 चालान किए गए है। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शाओं के सुचारू संचालन के लिए आगामी एक माह में और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी आपसी सामंजस्य से कार्य करेंगे और शिविरों के माध्यम से स्थायी लाइसेंसं जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि एक भी ई-रिक्शा बिना लाइसेंस के नहीं चलें

यह भी पढ़ें : जैतारण विधानसभा क्षेत्र में चार वर्षों में सड़कों के 117.85 करोड़ राशि के कार्य स्वीकृत-जाटव