यहां धधकती होली के बीच से निकलता हैं पंडा

15
Mathura Holi
Mathura Holi

Mathura Holi, मथुरा 05 मार्च (वार्ता) : होली के खुमार में डूबी कान्हा नगरी में एक गांव ऐसा भी है जहां सदियों से धधकती होली के बीच से पंडे के निकलने की परंपरा आज भी निभाती जा रही है। मान्यता है कि श्रद्धा के इस खेल में पंडे को होली की आंच बर्फ के माफिक ठंडी लगती है। इस बार फालैन गांव की धधकती होली से मोनू पंडा निकलेगा। वह वसंत से ही गांव कें प्रहलाद मन्दिर में रहकर आराधना कर रहा है तथा पिछले एक पखवारे से उसने अन्न का परित्याग कर दिया है। वह केवल दूध और फल ही ले रहा है। गोपाल मन्दिर के महन्त बालकदास ने बताया कि मोनू पिछले दो साल से धधकती होली से निकल रहा है तथा तीसरी बार होली से निकलने के लिए वह प्रहलाद मन्दिर में जप एवं तप कर रहा है।

Mathura Holi

यह विडंबना ही है कि फालैन गांव में इस अवसर पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ता है मगर जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिये कोई इंतजाम नहीं किये जाते और चंद पुलिसकर्मियों के सहारे मेला सम्पन्न होता है। ग्रामीणों का आरोप है कि इतना बड़ा मेला लगने के बावजूद गांव विकास की मुख्य धारा से कोसों दूर है। गांव में आने जाने के लिए बस की कोई व्यवस्था नहीं है। बिजली कब आएगी और कब जाएगी इसका भी कुछ पता नही है।उनका यह भी कहना था कि गांव में लड़कियों की शिक्षा के लिये केवल आठवीं तक का ही विद्यालय है, इसलिए अधिकांश लड़कियां इससे आगे नही पढ पाती हैं। इस सबके बावजूद होली का मेला दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। यहां पर होली जलने का महूर्त पंडा बताता है वह होली जलने के 12 घंटे पहले हवन करना शुरू कर देता है तथा पास में ही जलते हुए दीपक पर हाथ रखकर होली जलाने के बारे में बताता है। उसे जब दीपक की लौ ठंडी लगने लगती है तो वह होली में आग लगाने के लिए कहता है तथा खुद पास के प्रहलाद कुंड में स्नान करता है। इस बीच उसकी बहन कुंड से जल लेकर होली तक आने के मार्ग पर करूए से पानी डालती है तथा पंडा पलक झपकते ही धधकती होली से निकल जाता हैै। बालकदास के अनुसार पंडे का धधकती होली से निकलने का क्रम शताब्दियों से चला आ रहा है। इस दिन गांव में मेला सा लग जाता है। उधर फालैन गांव से लगभग 12 किलोमीटर दूर जटवारी गांव में सदियों से चली आ रही परंपरा पिछले छह साल से बन्द है। इस गांव की होली से निकलने का रिकार्ड सुक्खी पंडा का है जो लगातार 30 साल से होली से निकलता रहा है। जटवारी गांव के पूर्व प्रधान डा रामहेत गांव की इस परंपरा के समाप्त होने से खुश हैं। उनका कहना था कि प्रधानी के चुनाव की वर्तमान परंपरा के कारण आज हर गांव में गुटबन्दी हो गई है। वर्तमान प्रधान तो मेला सकुशल सम्पन्न कराने का प्रयास करता है पर विरोधी इसे बिगाड़ने के प्रयास में रहते हैं। कई वर्ष पहले फलैन गांव में शरारती तत्वों ने जलने के लिए बनाई गई होली में चुपचाप मामूली परिवर्तन कर दिया था जिसके कारण पंडे का पैर जलती होली में धंस गया था ।इसके बाद उसने जोर लगाया और तब वह बाहर निकल सका था। उनका कहना था कि फालैन गांव में भी होली से पंडा निकलने की परंपरा बन्द होनी चाहिए अन्यथा हादसा हो सकता है। इसके लिए ग्रामीणों की सहमति बनाने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें : Noida: 3 साल के बच्चे की मौत के बाद चाइल्ड PGI में परिजनों का हंगामा