हेराफेरी 3 में काम करेंगे संजय दत्त

14

मुंबई, 06 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त हेराफेरी 3 में काम करते नजर आयेंगे। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आयेगी। हेरा फेरी 3 में संजय दत्त की भी एंट्री हो गई है।बताया जा रहा है कि फिल्म में संजय नेगेटिव रोल में नजर आने वाले है। फिल्म में संजय दत्त विलेन रवि किशन के बड़े भाई का किरदार निभाएंगे और तोतला गैंग का एक अहम हिस्सा होंगे। संजय दत्त ने बताया, हेराफेरी कमाल की फ्रेंचाइजी है और इसका हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं। निर्माता फिरोज नाडियाडवाला और मेरा रिश्ता भी बहुत पुराना है। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल संग काम करना शानदार अनुभव है।