CORONA CASES: देश में कोरोना के 110 सक्रिय मामले

10
CORONA CASES
देश में कोरोना के 110 सक्रिय मामले
CORONA CASES, 06 मार्च (वार्ता)- देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की स्थिति में सुधार के बीच पिछले 24 घंटों में 09 राज्य और 05 पांच केन्द्र शासित प्रदेश में 110 सक्रिय मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज दी गयी जानकारी के अनुसार देश में कोरोना के 110 सक्रिय मामले सामने आये है हालांकि राहत की बात है किस दौरान इस बीमारी से कोई मौत नहीं हुई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2901 हो गयी है।

CORONA CASES: देश में कोरोना के 110 सक्रिय मामले

पिछले 24 घंटे के दौरान 171 लोग इस बीमारी से मुक्त हुए और इस तरह देश में अब तक कोेरोना संक्रमण को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ होने वालों का आंकडा बढ़कर 4,41,54,425 पहुंच गया। पिछले 24 घंटे मे कोरोना संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई है लेकिन इस बीमारी की चपेट में आकर अब तक 530775 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना टीकाकरण भी तेजी से किया जा रहा है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 1,183 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 2,20,64,23,392 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,46,88,101 है।देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक (30) इजाफा हुआ है। इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों में 24,तमिलनाडु में 12 और गुजरात में 15 का इजाफा हुआ है।