VIDHANSABHA: विधानसभा में भाजपा ने उठाई शिक्षक नियुक्ति की मांग

14
VIDHANSABHA
विधानसभा में भाजपा ने उठाई शिक्षक नियुक्ति की मांग
VIDHANSABHA, 06 मार्च (वार्ता)- बिहार विधानसभा में आज बजट सत्र के छठे दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रदेश में शिक्षकों की शेष नियुक्ति प्रक्रिया में हो रहे विलंब को लेकर सदन में विशेष चर्चा किये जाने की मांग की। विधानसभा में सोमवार को भाजपा के संजय सरावगी ने ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि राज्य के टीईटी परीक्षा पास शिक्षक अभ्यर्थियों को प्रताड़ित किये जाने के बजाय उन्हें नौकरी देने के मुद्दे पर आज के सभी सूचीबद्ध कार्याें को स्थगित करते हुए चर्चा कराई जाए।

VIDHANSABHA: विधानसभा में भाजपा ने उठाई शिक्षक नियुक्ति की मांग

उन्होंने कहा कि राज्य में टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या चार लाख है। इन्हें नौकरी देने के बजाय प्रताड़ित किया जा रहा है। इनके अधिकार का हनन हो रहा है। इसके बाद जनक सिंह ने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थी युवा है, युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति है और राष्ट्रशक्ति पर सदन में चर्चा न हो तो भगवान ही भला करेंगे। राज्य के टीईटी परीक्षा पास शिक्षक अभ्यर्थियों की बहाली नहीं होने के कारण शिक्षा के स्तर में भारी गिरावट आई है। इसलिए, इस मुद्दे पर आज के सभी सूचीबद्ध कार्याें को स्थगित करते हुए चर्चा कराई जाए।

शून्यकाल के दौरान सदन की कार्यवाही शांतिपूर्वक चली

इस विषय पर सदन में चर्चा कराए जाने की भाजपा सदस्यों की मांग स्वीकार नहीं की गई। भाजपा सदस्यों ने इस मुद्दे पर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे भी लगाए। इससे पूर्व आज सभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सदस्यों ने प्रदेश में रोजगार का मुद्दा भी उठाया । ध्यानाकर्षण सूचना के बाद सभाध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने शून्यकाल शुरू करने की घोषणा की। शून्यकाल के दौरान सदन की कार्यवाही शांतिपूर्वक चली। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दाेपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।