BROTHER’S DEATH: कुएं में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत, मां गंभीर

14
BROTHERS DEATH
कुएं में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत, मां गंभीर
BROTHER’S DEATH, 07 मार्च (वार्ता)- मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम रामादेही में दो बच्चों को कुएं में गिरता देख उन्हें बचाने के लिए मां ने भी कुएं में छलांग लगा दी। इस घटना में दोनों भाइयों की मौत हो गई जबकि मां की हालत गंभीर होने पर जबलपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम रामादेही में कल रात्रि सार्थक (08) और सत्यम (06 माह) घर के समीप ही खेलते खेलते एक कुएं में गिर गए। उन्हें बचाने के लिए मां आरती ने भी कुएं में छलांग लगा दी।

BROTHER’S DEATH: कुएं में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत, मां गंभीर

घटना की जानकारी लगते ही हाहाकार मच गया और ग्रामीणों ने तत्काल ही तीनों को कुएं से निकाला तथा इन्हें इलाज के लिए तेंदूखेड़ा के स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों सार्थक एवं सत्यम को मृत घोषित कर दिया जबकि मां आरती की गंभीर हालत होने पर उसे तत्काल ही जबलपुर रेफर किया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। वही मां के इलाज के लिए परिजन जबलपुर में प्रयासरत हैं।