लायंस क्लब सेंटर की “होली की हंसी- ठिठोली”

13
Holi Ki Thitholi
Holi Ki Thitholi

Holi Ki Thitholi, श्रीगंगानगर,07 मार्च (वार्ता) : राजस्थान के श्रीगंगानगर में लायंस क्लब सेंटर द्वारा होली स्नेह मिलन कार्यक्रम “होली की ठिठोली” का आयोजन‌ महाराजा जस्सासिंह मार्ग पर स्थित एक होटल के गार्डन में किया गया। सोमवार शाम को हुए कार्यक्रम में क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के परिवारजनों सहित करीब 70 लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह शाम मनोरंजन, मस्ती एवं हास्य से भरपूर रही।

Holi Ki Thitholi

क्लब अध्यक्ष पार्षद कमल चराया ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गान से की गई। क्लब सचिव दीपक वाट्स ने अलग स्टाइल में तबोला, अंताक्षरी, म्यूजिकल चेयर आदि खेलों का संचालन किया। विजेता- उपविजेताओं को उपहार दिए गए। पूर्व जोन चेयरपर्सन आशीष अरोड़ा ने बताया कि कोषाध्यक्ष पंकज नागपाल, पूजा नागपाल, शैफाली लूना, केवल सचदेवा, परविंदर लूना, उर्मिल लूना, रीटा अरोड़ा, मुकेश तलुजा, मनोज मिड्ढा, शिल्पा मिड्ढा, श्याम गोस्वामी, ईशान नागपाल, शिवानी वाट्स, राहुल धमीजा, सलोनी धमीजा, एमएल गक्खड़, उर्मिला गक्खड़, प्रकाश जलंधरा, सुमन जलंधरा, सचिन कुक्कड़, नरेश परनामी, नैना परनामी, राहुल मुठनेजा, ईशान नागपाल, प्रिय नागपाल आदि ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया। इस कार्यक्रम से क्लब में नए उत्साह का संचार किया है। क्लब सदस्यों ने एक दूसरे को होली का तिलक लगा कर शुभकामनाएं दी। रात्रि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

यह भी पढ़ें : PEOPLE INJURED: भीलवाड़ा में पुलिस के खदेड़ने के दौरान करीब एक दर्जन लोगों के आई चोंटे