मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मेघालय के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

10
Hemant Soren
Hemant Soren

Hemant Soren, रांची, 07 मार्च (वार्ता) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज कॉनराड संगमा के विशेष आमंत्रण पर उनके मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने मेघालय पहुंचे। कॉनराड संगमा ने आज मेघालय के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Hemant Soren

मौके पर मुख्यमंत्री सोरेन ने मेघालय के राज्यपाल फागु चौहान और मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री सोरेन ने ट्वीट कर लिखा कि स्वर्गीय पी०ए० संगमा एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु  शिबू सोरेन से काफी मधुर और पारिवारिक मित्रता थे। वही पारिवारिक मित्रता आज भी दोनों परिवारों में है। मालूम हो कि मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा आदिवासी समुदाय से आते हैं तथा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष स्वर्गीय पी०ए० संगमा के पुत्र हैं

यह भी पढ़ें : KARNATAK CM: कर्नाटक में चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला