टोलकर्मियों की मारपीट से एक युवक की मौत के बाद लोगों का धरना

11
Toll workers
Toll workers

Toll workers, सीकर 07 मार्च (वार्ता) : राजस्थान के सीकर जिले में सीकर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रशीदपुरा टोल पर टोलकर्मियों द्वारा एक युवक से मारपीट के बाद उसकी मौत हो जाने पर इसके विरोध में आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित लोगों ने धरना दे दिया ।

Toll workers

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालासी गांव के मुकेश की टोलकर्मियों से टोल को लेकर वाद विवाद हो गया इसके बाद टोलकर्मियों ने उस पर हमला बोल दिया। घटना के बाद डोटासरा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया मौके पर पहुंचे और धरना दे दिया । धरने के कारण मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है

यह भी पढ़ें : गहलोत, वसुंधरा सहित कई नेताओं की होली पर शुभकामनाएं