नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेलने को लेकर मर्फी उत्साहित

16
Narendra Modi Stadium
Narendra Modi Stadium

Narendra Modi Stadium, अहमदाबाद, 07 मार्च (वार्ता) : ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑफ-स्पिनर टॉड मर्फी यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के विरुद्ध होने वाले चौथे टेस्ट में एक लाख प्रशंसकों के सामने खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। भारत दौरे पर पदार्पण करने वाले मर्फी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, “मैं घर (ऑस्ट्रेलिया) पर कभी बड़ी संख्या में दर्शकों के आगे नहीं खेला। मैं यहां मिलने वाली चीजों को स्वीकार करने और उनका आनंद लेने के इरादे से भारत आया हूं। मुझे इस दौरे की शुरुआत में नहीं पता था कि यहां किस तरह के अवसर मिलेंगे। इसलिये मेरी मानसिकता यही रही है कि जो होगा, सो होगा।

Narendra Modi Stadium

” विक्टोरिया से आने वाले मर्फी के घरेलू मैदान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में एक लाख से ज्यादा दर्शक समा सकते हैं, हालांकि मर्फी को कभी वहां खेलने का मौका नहीं मिला। उनके करियर ने भारत दौरा पर ऐसी करवट ली कि वह पदार्पण करने के तीन टेस्ट बाद ही टीम का प्रमुख हिस्सा बन गये हैं। मर्फी अब 1,32,000 लोगों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ‘बड़ी भीड़’ के आगे खेलने का अपना सपना पूरा करेंगे। उन्होंने कहा, “यहां बहुत शोर होने वाला है। यह रोमांचक भी है। मेरा मानना है कि हर कोई इस तरह की भीड़ के आगे खेलने का सपना देखता है। माहौल शानदार होने वाला है।” मर्फी एकमात्र खिलाड़ी नहीं हैं जो इस भव्य स्टेडियम में खेलने को लेकर रोमांचित हैं। टीम में उनके सीनियर नेथन लायन और गेंदबाजी कोच डेनियल विटोरी भी मर्फी की भावनाओं से इत्तेफाक रखते हैं।

लायन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पॉडकास्ट ‘अनप्लेयेबल’ पर कहा, “अगर यह बातें सच होती हैं तो मैदान में बहुत शोर होने वाला है। यह रोमांचक है। एशेज़ 2013-14 में मैं 92,500 लोगों के आगे खेला जो मेरे लिये सबसे बड़ी भीड़ थी। हमारे पास उसे पीछे छोड़ने का मौका है। मुझे नहीं लगता कि बहुत सारे लोग यह कह सकते हैं कि उन्होंने इससे बड़ी भीड़ के आगे खेला है।” विटोरी ने कहा, “हम इसके (दर्शकों) के आगे खेलने से संबंधित उत्साह के बारे में बात करते रहे हैं। फिर मैदान पर इसका असर क्या होगा, आप रिव्यू, रेफ़रल और इस तरह की सभी चीजों से कैसे निपटेंगे क्योंकि शोर उसमें एक बड़ी भूमिका निभाएगा।”

यह भी पढ़ें : CAPTAIN CUMMINS: तीसरे टेस्ट के लिये भारत नहीं लौटेंगे कमिंस