नाव पलटने से किशोर एवं युवक की मौत

14

भरतपुर 09 मार्च (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर के कामां थाना क्षेत्र मंे पथवारी गांव में नाव के पलट जाने से एक किशोर एवं एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को गांव में होली खेलने के बाद नहाने के लिए तालाब पर गए 6 लोगों के साथ हुए इस हादसे में 4 बच्चे तैरकर तालाब से बाहर किनारे पर आ गए। लेकिन एक किशोर और युवक पानी से नहीं निकल पाए जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि धीलावटी निवासी 25 वर्षिय अजय अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के लिए पथवारी गांव गया था जहां होली खेलने के बाद वह अपने दोस्त 16 वर्षिय अतुल एवं 4 अन्य बच्चो के साथ नहाने के लिए तालाब पर चले गये। नहाते समय ये सभी वहां रखी एक नाव पर चढ़कर उसे तालाब में चलाने लगे लेकिन नाव पलट गई और सभी 6 जने तालाब के पानी मे डूब गए लेकिन 4 बच्चो तो तैरकर पानी से बाहर आ गए लेकिन अजय व अतुल तालाब के पानी से बाहर नही निकल पाए। चारों बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग तालाब पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने अजय और अतुल के शवों को निकाल कर कामां अस्पताल पहुचे जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों के शवों को कामां अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है।