होली पर थाने में वरमाला पहनाकर एक दूजे का हुआ प्रेमी जोड़ा

12

भिंड, 09 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले में होली के अवसर पर एक प्रेमी जोड़ा पुलिस थाने में वरमाला पहना कर एक-दूसरे का हो गया। दोनों प्रेमियों ने महिला थाने में बिना बैंड-बाजे व पंडित के शादी की रस्म पूरी की। समूचा थाना उनके इस रिश्ते का साक्षी बना। होली के दिन कल जब पूरा देश-प्रदेश रंगों में रंगा था, तब एक लड़का और लड़की महिला पुलिस थाने पहुंचे। अटेर रोड निवासी प्रियंका जाटव और देहात थाने के मिश्रनपुरा निवासी विमल जाटव ने थाने में बताया कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं। दोनों बालिग हैं, समाज भी एक ही है, परंतु आपसी दुश्मनी के कारण दोनों एक-दूजे के नहीं हो पा रहे। महिला थाना प्रभारी गीता सिकरवार ने परिवार से सहमति पर शादी कराने की बात कही। श्रीमती सिकरवार ने आज बताया कि दोनों के परिजन को थाने बुला कर समझाइश दी। इस दौरान परिवार के कुछ सदस्यों ने विरोध किया, किंतु पुलिस के समक्ष नियमानुसार लड़का और लड़की ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और साथ रहने की कसम खाई।