फाग गा रहे लोगों को वाहन ने कुचला, दो की मौत

13

सागर, 09 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले में होली के अवसर पर फाग गाते हुए जा रहे लोगों को एक तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। बंडा पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार को हुए इस भीषण हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा कल शाम ग्राम सौरई के पास हुआ। तेज रप्तार आ रही एक कार ने लोगों को कुचल दिया, जिसके बाद कार पलट गई। घायलों को तत्काल उपचार के लिए बंडा अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान हल्काई पिता दुर्जन पटेल व गोर्वधन पिता बल्लू लोधी की मौत हो गई।