कौशिक ने फिल्म फ्रेंडली स्टेट कहा था मध्यप्रदेश को : शिवराज

14
Shivraj Singh
Shivraj Singh

Shivraj Singh, भोपाल, 09 मार्च (वार्ता) : प्रसिद्ध अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि स्वर्गीय कौशिक पिछले नवंबर में ही भोपाल आए थे और उन्होंने प्रदेश को फिल्म फ्रेंडली स्टेट बताया था। चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि स्वर्गीय कौशिक ने अपने बेहतरीन अभिनय से पूरे हिंदी फिल्म जगत पर गहरी छाप छोड़कर अलग पहचान बनाई थी।

Shivraj Singh

पिछले वर्ष नवंबर में फिल्म की शूटिंग के लिए वे भोपाल आए थे और मध्यप्रदेश को फिल्म फ्रेंडली स्टेट कहा था। इसके पहले चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि अपने निश्छल अभिनय से करोड़ों भारतीयों के चेहरे पर हँसी बिखेरने वाले प्रसिद्ध अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। वे स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री निवास में बिखरे होली के रंग