महिलाओं के लिए 40 फीसदी के ओवरऑल बजट का क्या किया कमलनाथ ने : शिवराज

13
Shivraj Singh
Shivraj Singh

Shivraj questioned, भोपाल, 09 मार्च (वार्ता) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल किया कि उन्होंने अपने वचन पत्र के अनुसार महिलाओं के लिए 40 फीसदी बजट का क्या किया। चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि वे कमलनाथ से लगातार सवाल पूछ रहे हैं। वे पिछले चुनाव में भी झूठ के सहारे ही थे, वचन देकर पूरे नहीं किए, निभाए नहीं और अब फिर नए वचन पत्र के रूप में नया झूठ पत्र बनाने का उनका अभियान चल रहा है। पर वे ये नहीं बता रहे हैं कि पुराने का क्या हुआ।

Shivraj questioned

चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने वादा किया था कि बजट में महिलाओं के लिए 40 फीसदी का ओवरऑल बजट का प्रावधान करेंगे, उसका उन्होंने क्या किया। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर सवाल किया कि भाजपा सरकार की ओर से बैगा, भारिया, सहरिया महिलाओं के लिए जो एक हजार रुपए महीने दिए जाते थे, कमलनाथ सरकार ने उसे क्यों बंद कर दिया

यह भी पढ़ें : MADHYA PRADESH: चंबल नहर में दो लोग डूबे, एक का शव बरामद