रायबरेली में किशोर गंगा में डूबा

15
Rae Bareilly News
Rae Bareilly News

Rae Bareilly News, रायबरेली 09 मार्च (वार्ता) : उत्तर प्रदेश में रायबरेली के सरेनी इलाके में होली खेलने के बाद साथियों के साथ गंगा नदी में नहाने गया किशोर नदी में लापता हो गया। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि होली खेलने के बाद बुधवार शाम तीन चार युवक गंगा नदी में नहाने गये थे जिसमे बाजपेयी का पुरवा का निवासी किशोर राघव भी शामिल था। सभी लोग नदी में नहा रहे थे कि राघव अचानक नदी में डूबने लगा और लोगो के देखते ही देखते लापता हो गया।

Rae Bareilly News

आनन फानन पुलिस और गोताखोरों को सूचित किया गया। एसडीआरएफ और पुलिस के गोताखाेर किशोर की तलाश में जुट गये मगर आज सुबह तक उन्हे सफलता नहीं मिली थी। किशोर की तलाश के लिये नदी के एक किमी के क्षेत्रफल में जगह जगह जाल बिछाया गया है

यह भी पढ़ें : SUICIDE: आजमगढ़ में हिस्ट्रीशीटर ने की आत्महत्या