FIRE BROKE: फर्रुखाबाद में झोपड़ी में लगी आग से जिंदा जला

14
FIRE BROKE
फर्रुखाबाद में झोपड़ी में लगी आग से जिंदा जला
FIRE BROKE, 09 मार्च (वार्ता)- उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज क्षेत्र में एक झोपड़ी में लगी आग की चपेट में आकर एक युवक की जिंदा जल कर मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम धारा नगला निवासी नोएडा में प्राइवेट वाहन चलाने वाला रणछोर यादव (22) होली के मौके पर अपने घर आया था।

FIRE BROKE: फर्रुखाबाद में झोपड़ी में लगी आग से जिंदा जला

होली खेलने के बाद वह अपनी झोपड़ी के अंदर गहरी नींद में सो गया। गुरुवार रात्रि करीब दो बजे संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में भीषण आग लगी। यहां एकत्र ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया, तब तक रणछोड़ यादव की मौत हो गई। इस हादसे मे दो बकरियां भी जलकर मर गई। इस दौरान झोपड़ी के अंदर गृहस्थी का खाने-पीने का कीमती सामान भी जल कर नष्ट हो गया।