देवरिया में महिला की हत्या के आरोप में सात हिरासत में

13
Bhagalpur Crime
Bhagalpur Crime

Deoria Crime, देवरिया,09 मार्च (वार्ता) : उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में महिला की पीटकर हत्या करने तथा परिवार के तीन अन्य लोगों के घायल करने के आरोप में पुलिस सात लोगों को हिरासत में लिया है। सदर कोतवाली प्रभारी राहुल सिंह ने गुरूवार को बताया कि क्षेत्र के रघवापुर गांव में बुधवार को होली के मौके पर रंग खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच हुयी मारपीट के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे।

Deoria Crime

इस घटना में गांव के पूर्व प्रधान नेबू लाल की पत्नी बासमती देबी(55) की चोट लगने से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान देर शाम मौत हो गई थी जबकि नेबू लाल (60), जितेंद्र (54) और सावित्री देबी(45) घायल हो गये थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस हत्या तथा हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर सात आरोपियों को हिरासत में लिया है। घटना के समय आरोपी शराब के नशे में थे। उन्होंने बताया कि आज शाम तक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा

यह भी पढ़ें : SUICIDE: आजमगढ़ में हिस्ट्रीशीटर ने की आत्महत्या