13 मार्च को होने वाले विधानसभा के घेराव में अजमेर के भी वकील शामिल होंगे

14
Ajmer Lawyers
Ajmer Lawyers

Ajmer Lawyers, अजमेर 09 मार्च (वार्ता)  : राजस्थान में वकील प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने की मांग को लेकर चल रहे राज्य व्यापी आंदोलन के तहत 13 मार्च को होने वाले विधानसभा के घेराव में अजमेर के भी दर्जनों वकील भाग लेंगे। अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़ ने बताया कि 13 मार्च को राज्य व्यापी आंदोलन में राजस्थान विधानसभा का घेराव प्रस्तावित है जिसके जरिए प्रदेश के वकील प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए दबाव बनाएंगे।

Ajmer Lawyers

इसमें अजमेर जिला सत्र न्यायालय बार एसोसिएशन से जुड़े सैंकड़ों वकील भी भाग लेने जयपुर जाएंगे। बार के सचिव संजय गुर्जर ने जयपुर चलने वाले वकीलों से अपना नाम बार कार्यालय में लिखाने का आग्रह किया है ताकि जयपुर जाने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा सके। दोनों वकील पदाधिकारियों ने इस बात का दावा किया कि वकीलों पर निरंतर हो रहे हमलों से आहत वकील अपनी इस मांग को पूरी कराने के लिए 13 तारीख बाद भी आंदोलन जारी रखेंगे

यह भी पढ़ें : गांधी जयन्ती से मिलेगी खादी उत्पादों पर 50 प्रतिशत विशेष छूट