फर्रुखाबाद में सड़क हादसे मे दंपत्ति की मौत

17
Farrukhabad News
Farrukhabad News

Farrukhabad News, फर्रुखाबाद 11 मार्च (वार्ता) : उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार पति- पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मोहम्मदाबाद कस्बा में शिवाजी नगर निवासी संतोष कुमार शर्मा उर्फ संजू (45) पत्नी उर्मिला (38) के साथ शनिवार को मोटरसाइकिल से कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सकवाई के समीप कोल्ड स्टोरेज के पास खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे।

Farrukhabad News

दर्शन के बाद पति,पत्नी घर वापस लौट रहे थे कि बेवर- बरेली हाईवे पर सकवाई हवाई पट्टी के सामने तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से वे घायल हो गए। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दंपत्ति को समीपवर्ती मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां चिकित्सक में दोनों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार चौबे ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना करने वाली कार को अपने कब्जे में ले लिया है

यह भी पढ़ें : आयुर्वेद की मानव स्वास्थ्य में अहम भूमिका: योगी