मुरादाबाद में हज के लिये सबसे ज्यादा आवेदन

15
Moradabad
Moradabad

Moradabad, मुरादाबाद,11 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में हज के लिए अब तक सबसे ज्यादा दो हजार 362 आवेदन मुरादाबाद मंडल से आये हैैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंजना सिरोही ने शनिवार को बताया कि मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर अमरोहा तथा संभल से अबतक 2362 आवेदन आ चुके हैं। हज यात्रा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च निर्धारित की गई है।

Moradabad

उन्होने बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा हज पर जाने वाले जायरीनों में सबसे ज्यादा आवेदन 2 हजार 362 अकेले मुरादाबाद से हैं, जबकि दूसरे नंबर पर लखनऊ से एक हजार 261 तथा तीसरे नंबर पर एक हजार रामपुर से आए हैं। वहीं मंडल के बिजनौर से 951, अमरोहा से 683 तथा संभल से सबसे कम 664 आवेदन किए गए हैं

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद में सड़क हादसे मे दंपत्ति की मौत