पुलिस ने हंदवाड़ा में हथियारों के जखीरे का किया पर्दाफाश

15
Police busted arms
Police busted arms

Police busted arms, श्रीनगर 12 मार्च (वार्ता) : जम्मू-कश्मीर के उप जिले हंदवाड़ा में पुलिस ने रविवार को हथियारों के जखीरे का पता लगाया है। पुलिस ने आज यहां जारी बयान में बताया कि 11 मार्च को हंदवाड़ा पुलिस ने शालनार हैंगनीकूट में तलाशी के दौरान हथियारों और गोला-बारूद का एक पुराना जखीरा मिला है।

Police busted arms

पुलिस ने बताया कि जखीरे में दो मैगजीन, 75 राउंड, 10 ग्रेनेड, 26 यूबीजीएल ग्रेनेड, आठ यूबीजीएल बूस्टर, दो फ्लेम थ्रोअर, पांच रॉकेट शेल और तीन रॉकेट बूस्टर के साथ एक एके -47 राइफल बरामद हुई हैं।

यह भी पढ़ें : कुलगाम में भूस्खलन से मकान और दुकान क्षतिग्रस्त