अजय देवगन ने भोला के प्रमोशन के लिये शुरू की ‘भोला यात्रा’

13
Bhola Yatra
Bhola Yatra

Bhola Yatra, 13 मार्च (वार्ता): बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म भोला के प्रमोशन के लिये ‘भोला यात्रा’ शुरू की है। अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भोला को लेकर चर्चा में हैं। अजय देवगन ने भोला के प्रमोशन के लिये ‘भोला यात्रा’ शुरू की है। अजय देवगन ने इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में अजय एक ट्रक के सामने खड़े हैं और उसे झंडा दिखाकर रवाना करते नजर आ रहे हैं।

Bhola Yatra : ‘भोला यात्रा’

इस ट्रक पर फिल्म भोला के पोस्टर्स लगे हैं। भोला के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से पहले भोला यात्रा की शुरुआत की। इस ट्रक को ठाणे, सूरत, अहमदाबाद, उदयपुर, जयपुर, गुरुग्राम, दिल्ली, कानपुर और लखनऊ शहरों में भेजा जा रहा है।इस ट्रक को हर एक शहर में खड़ा किया जाएगा और लोगों के लिए एक मस्ती भरी शाम का आयोजन भी किया जाएगा। अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ दक्षिण भारतीय फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अजय के अलावा तब्बू, गजराज राव, दीपक डोबरियाल जैसे सितारे नजर आएंगे। भोला का निर्देशन भी अजय देवगन ने किया है। यह फिल्म 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

ये भी पढ़ें: Oscars 2023: RRR के Natu Natu लाइव परफॉरमेंस को स्टैंडिंग ओवेशन मिला | Video