जोशी ने किया वीडियो वॉल का लोकार्पण

16
Video wall
Video wall

Video wall, जयपुर, 13 मार्च (वार्ता) : राजस्थान विधानसभा में सोमवार को प्रातः विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने वीडियो वॉल का लोकार्पण किया। विधानसभा के प्रथम तल के पूर्वी लॉज में छह गुणा नौ फीट की वीडियो वॉल लगाई गई है। विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस बडी स्क्रीन पर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन कर सकेंगे।

Video wall

इस मौके पर कृषि मंत्री लाल चन्द कटारिया, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी, विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी, विधानसभा में प्रतिपक्ष के उप नेता राजेन्द्र राठौड, विधायक कालीचरण सराफ और विधायक अशोक लाहोटी सहित विधानसभा के अधिकारी मौजूद थे

यह भी पढ़ें : कोटा में रेलवे की इंटरलॉकिंग प्रणाली का किया निरीक्षण