काजोल ने हिमाचल प्रदेश में कराया फोटो शूट, शेयर की तस्वीर

14
Kajol
Kajol

Kajol, मुंबई, 13 मार्च (वार्ता) : बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने हिमाचल प्रदेश में अपनी फोटो शूट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों फिल्म सरजमीं की शूटिंग चल रही है। मनाली के पश्चिमी हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान में शूटिंग हुई। काजोल पर सीन फिल्माए गए। फिल्म सरजमीं में काजोल कश्मीरी महिला के किरदार में नजर आएंगी। काजोल फिल्म में इब्राहिम अली खान की मां का किरदार निभा रही हैं। हिमाचल प्रदेश से काजोल की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं।काजोल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इन तस्वीरों को शेयर किया।

Kajol

कश्मीरी ड्रेस में काजोल शीशे के सामने खड़ी हैं।मंडी जिले के धामण में भी फिल्म सरजमीं की शूटिंग नदी किनारे हुई, जिसमें काजोल को आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के सीन फिल्माए गए। उनके नदी में गिरने के सीन भी फिल्माए गए हैं।मंडी के धामण में गोली लगने के बाद पानी में गिरी काजोल पर्वतारोहण संस्थान मनाली के जंगल में नजर आती हैं

यह भी पढ़ें : राम चरण ने RRR द्वारा जीती गई कई ट्राफियों को दिखाया