कुशीनगर में बस की चपेट से आने से दो मरे

14

कुशीनगर 13 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र में बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मृत्यु हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जंगल सिंघापट्टी गांव के सामने बीती देर रात बस की चपेट से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक जंगल सुखपुरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने थे। मृतकों की पहचान 50 वर्षीय इंदल कुशवाहा और निजामुद्दीन के 22 वर्षीय पुत्र कलामुद्दीन के तौर पर की गयी है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर कोतवाली भेजवा दिया।