ARRESTED: भदोही में चार पशु तस्कर गिरफ्तार,21 गोवंश मुक्त

9
ARRESTED
भदोही में चार पशु तस्कर गिरफ्तार, 21 गोवंश मुक्त
ARRESTED,16 मार्च (वार्ता)- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई क्षेत्र में पुलिस ने चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21 गोवंश बरामद किये हैं। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि महराजगंज क्षेत्र में बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी । इस दौरान एक ट्रक को रोककर जांच की गई। ट्रक में 21 गोवंश लदे थे जो वध के लिए बंगाल ले जाए जा रहे थे।

ARRESTED: भदोही में चार पशु तस्कर गिरफ्तार,21 गोवंश मुक्त

इस दौरान चार पशु तस्कर भी पुलिस के हाथ लगे जिन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए युवकों ने लंबे समय से पशु तस्करी में लिप्त होने की बात कुबूल की। तस्करों ने बताया कि वह काफी समय से पशु तस्करी के धंधे में लिप्त है।। उनका रैकेट यूपी, बिहार व बंगाल तक फैला हुआ है। उनकी जवाबदेही पशुओं से भरे ट्रक को बिहार बॉर्डर तक पहुंचाना था। पुलिस मामला दर्ज कर अन्य तस्करों की तलाश कर रही है।