COUGH SYRUP: समस्तीपुर में एक करोड़ रूपये का कफ-सिरप बरामद

13
COUGH SYRUP
बिहार में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक करोड़ रूपये मूल्य का कफ-सिरप बरामद किया है।

COUGH SYRUP, 17 मार्च (वार्ता)- बिहार में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक करोड़ रूपये मूल्य का कफ-सिरप बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के ढेपुरा गांव के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 28 पर गुरूवार की देर रात वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

COUGH SYRUP: समस्तीपुर में एक करोड़ रूपये का कफ-सिरप बरामद

इस दौरान एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में कफ- सिरप बरामद किया गया। बरामद कफ-सिरप की कीमत करीब एक करोड़ रूपये है।सूत्रों ने बताया कि बरामद कफ- सिरप उतरप्रदेश के बनारस से सिल्लीगुड़ी ले जाया जा रहा था। पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है।