MADHYA PRADESH: आदिवासी युवती मृत्यु मामले को लेकर हंगामा, कार्यवाही स्थगित

13
MADHYA PRADESH
आदिवासी युवती मृत्यु मामले को लेकर हंगामा, कार्यवाही स्थगित
MADHYA PRADESH, 17 मार्च (वार्ता)- मध्यप्रदेश के इंदौर के पास एक गांव में आदिवासी युवती की मृत्यु और उसके बाद कथित पुलिस गोलीचालन में एक युवक की मृत्यु के मामले को लेकर आज विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के हंगामा के चलते सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल पूर्ण होने तक स्थगित कर दी गयी। प्रश्नकाल प्रारंभ होते ही पूर्व मत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक बाला बच्चन और कांतिलाल भूरिया ने यह मामला उठाते हुए कहा कि वे स्वयं मौके से होकर आए हैं।
वहां पर जिस युवती और युवक की मौत हुयी है, उन्हीं के परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस मामले में गृह मंत्री को स्थिति स्पष्ट करना चाहिए। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शार्ट पीएम रिपोर्ट आ गयी है। युवती की मृत्यु करंट लगने से ही हुयी है। जहां तक प्राथमिकी का सवाल है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दर्ज की गयी है। एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी हुयी है और इसमें लड़की के पिता का नाम भी शामिल है।

MADHYA PRADESH: आदिवासी युवती मृत्यु मामले को लेकर हंगामा, कार्यवाही स्थगित

उन्होंने कहा कि सरकार ने विजुअल्स (सीसीटीवी) की जांच के आदेश भी दिए हैं, जिससे स्थिति और साफ हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सदस्य कांतिलाल भूरिया कह रहे हैं कि युवती की हत्या हुयी है, तो वह कैसे हुयी, यह बता दें, तो उसे भी जांच में जुड़वा देंगे। इसके बाद कांग्रेस के अनेक विधायक एकसाथ बोलने लगे और राज्य सरकार को आदिवासी विरोधी बताने लगे। इस मामले में कार्रवाई पर सवाल भी उठाने लगे। सदस्यों के एकसाथ बोलने के कारण हंगामे की स्थिति बन गयी। अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदस्यों से शांत होने का अनुरोध किया, जिससे प्रश्नकाल चल सके। लेकिन शाेरशराबा और हंगामा बढ़ता गया। इसके बीच अध्यक्ष ने कार्यवाही प्रश्नकाल समाप्त होने तक यानी 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।
इंदौर जिले के महू अनुविभाग के अधीन बड़गोंदा थाना क्षेत्र मे 15 और 16 मार्च की रात्रि में एक युवती की मृत्यु के बाद लोगों की भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया था। पुलिस ने भी आत्म रक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें भेरुलाल नाम के युवक की मृत्यु हो गयी थी। संघर्ष में एक दर्जन से अधिक पुलिस जवान भी घायल हुए हैं। यह मामला कल भी सदन में उठा था। इसके बाद कल दिन में अनेक कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने सरकार और प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।