Helicopter crash in Brazil, 18 मार्च (वार्ता): ब्राजील के साओ पाउलो में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गयी। अग्निशमन विभाग ने ट्वीट कर कहा कि यह हादसा शहर के पश्चिमी क्षेत्र में बर्रा फंडा के पास स्थानीय समय के अनुसार शुक्रवार को अपराह्न 2:35 बजे हुआ।
Helicopter crash in Brazil
अग्निशमन विभाग ने कहा कि दुर्घटना से नौ वाहन प्रभावित हुए हैं। वहीं, स्थानीय मीडिया के अनुसार, हेलीकॉप्टर एक रॉबिन्सन आर44 रेवेन II था और एक एयर टैक्सी कंपनी के स्वामित्व में था। ब्राज़ीलियाई हेलीकॉप्टर पायलट एसोसिएशन के अनुसार, साओ पाउलो में 411 निजी पंजीकृत हेलीकॉप्टर हैं और वर्ष 2021 डेटा के मुताबिक ये प्रति दिन 2,200 उड़ान भरते हैं।
ये भी पढ़ें: IMRAN KHAN: पाकिस्तान सरकार के वार्ता की पेशकश पर इमरान का रूख नरम