कंगना से कोई ‘प्रॉब्लम नहीं: तापसी पन्नू

16
Taapsee Pannu
Taapsee Pannu

Taapsee Pannu, 18 मार्च (वार्ता): बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि कंगना रनौत अच्छी अभिनेत्री हैं और उनसे उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है। कंगना की बहन रंगोली के तापसी को कंगना की ‘सस्ती कॉपी’ कहे जाने के बाद दोनों के बीच झगड़ा काफी बढ़ गया था। तापसी ने कंगना और उनकी बहन रंगोली द्वारा उन पर किए गए ‘सस्ती कॉपी’ वाली कमेंट के बारे में बात की।

Taapsee Pannu ने कंगना पर ये कहा

उन्होंने कहा कि वह कंगना के कमेंट और इस बारे में बात करने के बाद शॉक्ड थीं उन्होंने कहा , “ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानती, लेकिन यदि कोई ऐसी सिचुएशन आती है जहां वह मेरे सामने होती हैं तो मैं जाकर हैलो कहूंगी। मुझे थोड़ी प्रॉब्लम है प्रॉब्लम उसे है तो उसकी मर्जी। तापसी पन्नू ने कहा, मैं सच बताऊं तो अब मुझे इस बात का बुरा नहीं लगता। शुरुआती दौर में मुझे इस तरह के कमेंट से फर्क पड़ता था लेकिन अब ऐसी बातों से परेशान नहीं होती।तापसी ने कंगना की तारीफ करते हुए बताया कि वह बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं

ये भी पढ़ें: प्रीति जिंटा ने बेटे का क्यूट वीडियो शेयर किया