जौनपुर में किशोरी की गला रेत कर हत्या, दुष्कर्म की आशंका

14
Jaunpur Crime
Jaunpur Crime

Jaunpur Crime, जौनपुर, 18 मार्च (वार्ता) : उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में जंघई प्रयागराज रेल खंड के बगल असवा गाँव स्थित एक अरहर के खेत मे बीती देर शाम एक किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। किशोरी की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी गला रेत कर हत्या की गयी है। मृतक के साथ दुष्कर्म की आशंका व्यक्त की जा रही है।

Jaunpur Crime

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जिले में मीरगंज थाना क्षेत्र के असवां गाँव मे शुक्रवार शाम छह बजे रेलवे लाइन के किनारे अरहर के खेत मे गाँव का एक व्यक्ति नीलगाय हाकने गया था, जिसकी नजर एक किशोरी के शव पर पडी। मौके पर ग्रामीण की भीड़ इकट्ठा हो गयी। लोगो ने जंघई चौकी इंचार्ज राम विलास व मीरगंज के थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता को दी तो दोनो मौके पर पहुंच कर जांच मे जुट गये। युवती नीला जींस नीला टी शर्ट पहने हुये थी । शव का गला रेता गया है। कपड़ों की अस्त व्यस्त स्थिति को देखते हुये उसके साथ दुष्कर्म किये जाने की आशंका है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। किशोरी की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Sambhal cold storage collapse: उत्तराखंड से गिरफ्तार हुआ मालिक