एटा में ओवर ब्रिज से ट्रक गिरा,तीन मरे दो घायल

16
Etah over bridge
Etah over bridge

Etah over bridge, एटा 20 मार्च (वार्ता) : उत्तर प्रदेश में एटा जिले के पिलुआ क्षेत्र में सोमवार भोर एक ट्रक के ओवरब्रिज से नीचे गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से मैनपुरी की ओर जा रहा एक ट्रक ततारपुर ओवर ब्रिज पर गलत दिशा में जाते हुये रेलिंग तोड़ते हुये 20 फुट नीचे जा गिरा। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो ने एटा मेडिकल कालेज मे उपचार के दौरान दम तोड दिया।

Etah over bridge

म़ृतकों की पहचान मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र निवासी अनस (25), इरफ़ान (30) और अच्छे खान (30) के तौर पर की गयी है। हादसे में गंभीर रूप से घायल मोहम्मद सत्तार(32) और शाहरुख़ खान (30) को हायर सेंटर रेफर किया गया है। उन्होने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में हादसे का कारण ट्रक चालक को झपकी आना प्रतीत होता है

यह भी पढ़ें : Umesh Pal murder case: प्रयागराज में शूटर गुलाम का घर बुलडोजर से गिराया गया