औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल

15

औरंगाबाद, 21 मार्च (वार्ता) बिहार में औरंगाबाद जिले के बारून थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। प्रभारी थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने यहां बताया कि जिले के बारून थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी युवराज कुमार (22) और कृष्ण कुमार अपने चचेरे भाई को डेहरी रेलवे स्टेशन पहुंचाने के बाद बाइक से वापस घर आ रहे थे । इसी दौरान बारून ब्लॉक मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।इस घटना में युवराज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया । प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल को उपचार के लिए बारून स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए डिहरी के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।