PANCHAYAT FUND: सदन में उठा पंचायतों को देर से राशि भेजने पर ब्याज लगने का मुद्दा

11
PANCHAYAT FUND
सदन में उठा पंचायतों को देर से राशि भेजने का मुद्दा
PANCHAYAT FUND, 21 मार्च (वार्ता)- मध्यप्रदेश विधानसभा में आज एक विधायक ने पंचायतों को देर से वित्त आयोग की राशि भेजे जाने के चलते सरकार पर अनावश्यक ब्याज के बोझ का मुद्दा उठाया, जिस पर मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने आश्वासन दिलाया कि इस विषय पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक हिना लिखीराम कावरे ने सरकार से पूछा कि वित्त आयोग की राशि संबंधित ग्राम, जनपद और जिला पंचायतों को समय पर नहीं पहुंचाने के चलते सरकार करोड़ों रुपए का ब्याज भर रही है और इस लापरवाही के चलते क्या सरकार अधिकारियों पर कार्रवाई करेगी।

PANCHAYAT FUND: सदन में उठा पंचायतों को देर से राशि भेजने पर ब्याज लगने का मुद्दा

मंत्री सिसोदिया ने अपने उत्तर में कहा कि ये प्रक्रिया के तहत है। उन्होंने विधायक के पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि केंद्र से राशि आने के बाद प्रक्रिया में आने में समय लगता है और इसमें वित्त विभाग की भी अनुमति लगती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हालांकि इस देरी के कारण पंचायतों को नुकसान नहीं उठाना पड़ता क्योंकि ये ब्याज राशि भी पंचायतों के खाते में ही जाती है। इसी पूरक प्रश्न के उत्तर में सिसोदिया ने आश्वासन दिया कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी।