Kyrgyzstan, नयी दिल्ली, 21 मार्च (वार्ता) : युवा मामले और खेल मंत्रालय ने विश्व चैंपियनशिप मेडलिस्ट पहलवान बजरंग पुनिया को और विनेश फोगाट को क्रमशः किर्गिस्तान और पोलैंड में अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिये मंजूरी दे दी है। मंत्रालय ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि बजरंग किर्गिस्तान के चोलपोन-अता में 16 दिनों के लिये प्रशिक्षण में हिस्सा लेंगे, जबकि विनेश 11 दिन के लिये पोलैंड के स्पाला जाकर ओलंपिक अभ्यास केंद्र में तैयारी करेंगी।
Kyrgyzstan
मंत्रालय इस दौरान खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके कोच एवं फिजियोथेरेपिस्ट के आवागमन का खर्च भी वहन करेगा। इस बीच, मंत्रालय ने बताया कि कुश्ती महासंघ की निगरानी समिति द्वारा आयोजित चयन ट्रायल के आधार पर एशियाई चैंपियनशिप 2023 में भाग लेने वाली भारतीय कुश्ती टीम के लिये एक राष्ट्रीय कोचिंग शिविर भी आयोजित किया जायेगा। राष्ट्रीय शिविर को भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के सोनीपत क्षेत्रीय केंद्र में 22 मार्च से आठ अप्रैल तक आयोजित करने की योजना बनाई गयी है। इस शिविर में 36 महिलाओं, 33 ग्रीको रोमन और 39 फ्रीस्टाइल पहलवानों सहित कुल 108 पहलवान शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें : ईरान रूस के साथ परमाणु ऊर्जा सहयोग का विस्तार करने का इच्छुक: खांडूजी