मिश्र ने नव संवत्सर पर राज राजेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की

14
Raj Rajeshwar temple
Raj Rajeshwar temple

Raj Rajeshwar temple, जयपुर, 22 मार्च (वार्ता) : राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और राज्य की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र ने आज नव संवत्सर 2080 और चैत्र नवरात्रि के आरम्भ पर राजभवन स्थित राज राजेश्वर मंदिर में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की।

Raj Rajeshwar temple

मिश्र ने देवी आराधना कर सभी की खुशहाली, सम्पन्नता और बेहतरी के लिए कामना की। मिश्र ने चेटीचण्ड पर्व (23 मार्च) के अवसर पर भी देश और प्रदेशवासियो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा में निजी अस्पताल की ओपीडी बद रही