Unnao News, उन्नाव 22 मार्च (वार्ता) : उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के माखी थाना क्षेत्र में तीन मजदूर बाइक समेत कुएं में गिर गए,जिनमे से दो की मौत हो गई जबकि तीसरा जख्मी हो गया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि लखीमपुर खीरी जिले के दिलवर (30), शाकिर (28) और धौरहरा क्षेत्र के हिदायत नगर निवासी हारुन (27) पत्नी- बच्चों के साथ तीन माह पहले माखी क्षेत्र के थाना गांव स्थित भट्ठे में काम करने आए थे।
Unnao News
मंगलवार शाम तीनों एक बाइक पर सवार होकर पड़ोस के गांव बाजार करने गए थे, जहां से वापस आते रात हो गई थी। तीनों बाइक से भट्ठे पर लौट रहे थे कि अकबरपुर दबौली गांव में ईंट- भट्ठे से लगभग 500 मीटर पहले एक पुराने कुयें के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और तीनो बाइक के साथ कुयें में गिर गए। उन्होने बताया कि गंभीर रूप से घायल युवकों को कुयें से बाहर निकलवा कर अस्पताल भेजा गया जहां दिलबर व शाकिर को मृत घोषित कर दिया गया वहीं हारून का इलाज एक नर्सिंगहोम में चल रहा है।
यह भी पढ़ें : YOGI: दक्षिण कोरिया के साथ संस्कृतिक सम्बंध सदियों पुराने