मार्केट में एक और नए बाबा की एंट्री!

17
Baba Karauli Shankar
Baba Karauli Shankar

Baba Karauli Shankar: यूपी के कानपुर में मशहूर करौली आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदौरिया विवादों में घिर गये हैं। किसी भी बीमारी के इलाज करने का दावा करने वाले बाबा संतोष सिंह भदौरिया पर FIR दर्ज कराई गई है। नोएडा के डॉ. सिद्धार्थ ने आरोप लगाया है कि आश्रम में बाबा संतोष सिंह और उनके साथियों परिवार से मारपीट की है। आइए जानते हैं कि आखिर बाबा कैसे फंसे इस विवाद में

सनातन का नाम, बाबा फिर बदनाम? Baba Karauli Shankar

मार्केट में एक और नए बाबा की एंट्री हो चुकी है, इनका भी तिलिस्म कुछ कम नहीं। आश्रम में भक्तों का रेला है और बाबा के चमत्कार का खेला भी है। इनका नाम है संतोष सिंह भदौरिया, मशहूर हैं बाबा करौली शंकर के नाम से, आश्रम यूपी के कानपुर में हैं। बाबा की USP हैं… करौली बाबा बस ओम शिव बोलकर ऐसा कुछ कर देते हैं कि ब्रेन स्ट्रोक और कैंसर जैसी बीमारियां सब खत्म हो जाती हैं।

अब डॉक्टर या मेडिकल साइंस कुछ भी कहे, मगर दावा तो ये है कि बाबा करौली उर्फ संतोष सिंह भदौरिया एक ही झटके में लंबाई तक बढ़ा देते हैं। बाबा एक और चमत्कार दिखाते हैं, जिसमें वो शरीर के भीतर घुसे किसी दूसरे धर्म के नागरिक की आत्मा भी निकालकर बाहर करने का दावा करते हैं।

खूब सूर्खियां बटौर रहे है करौली बाबा

दरअसल, करौली बाबा इन दिनों अपने चमत्कार की वजह से खूब सूर्खियां बटौर रहे है। इसी तरह के वीडियो लगातार सोश मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अब मेडिकल साइंस गई तेल लेने, सबको बाबा से मैजिक वाली क्लास लेनी चाहिए। तब ही हर रोग का एक मंत्र और फूंक छू मंतर हो जाएगा।

लेकिन अब करौली बाबा का चमत्कार उन पर ही भारी पड़ गया है। बता दें कि, करौली बाबा अपने यू-ट्यूब चैनल के वीडियोज में खूब चमत्कार करते हैं। इन्हीं चमत्कारों पर नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी को शक हुआ। उन्होंने बाबा के सामने ही सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा मैं देखना चाहता हूं आपकी शाक्तियां..

इस पर बाबा ने कहा चैलेंज कर रहे हो..?
सिद्धार्थ चौधरी ने कहा, चैलेंज कर रहा हूं बिल्कूल..
बाबा – क्या चैलेंज कर रहे हो..?
सिद्धार्थ चौधरी – यही चैलेंज कर रहा हूं कि, दिखाइए आप कुछ चमत्कार..
बाबा – क्या दिखाएं..?
सिद्धार्थ चौधरी – जो आप दिखा सकते हैं चमत्कार…
बाबा – क्या दिखा दें…?
सिद्धार्थ चौधरी – जो आप दरबार में सबको दिखा रहे हो..
बाबा – क्या चाहते हो…?

यह देख कर आखिर बाबा के बाउंसर ये कैसे बर्दाश्त कर लेते कि जिनका दिया खा रहे हैं, उन्हें ही कोई उल्टा सीधा बोल जाए। लिहाजा बाउंसरों ने ताकत का इस्तेमाल किया और टेढ़ा बोलने वाले को सीधा कर दिया। चैलेंज करने वाले को चांटा मारा और उसके बाद तो बाबा के बाउंसरों ने जमकर अपना हुनर दिखाया। बाउंसरों ने डॉ. सिद्धार्थ चौधरी को इतना मारा कि उनकी नाक की हड्डी तक टूट गई। यहां तक कि उनके सिर पर गहरा जख्म आया है। साथ रीड़ की हड्डी में भी गंभीर चौटे आईं हैं।

वहीं बेटे सिद्धार्थ चौधरी को दर्द मिला तो पिता डॉ. वीरेंद्र चौधरी ने करौली बाबा और उनके बाउंसरों के खिलाफ कानपूर जनपद के बिधनू थाने में FIR दर्ज करवाई है।

सनातन धर्म को नीचा दिखाने वाली साजिश ?

डॉ. वीरेंद्र सनातन संस्कृति को बचाने की अपील कर रहे हैं, जबकि खुद करौली बाबा उर्फ संतोष सिंह भदौरिया कह रहे हैं कि ये सनातन धर्म को नीचा दिखाने वाली साजिश है।

अपनी बात का सिक्का ज़रा मजबूती से पड़े इसलिए वजन देने के लिए बाबा जी सनातन धर्म को बीच में खींच लाए हैं। अपने दामन पर लगे आरोपों के दाग को बाबा ने सनातन धर्म के खिलाफ साजिश का चोला ओढ़ा दिया।

– Tarannum Rajpoot