गुरदासपुर में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा फैके गए हथियार बरामद

12

गुरदासपुर 24 मार्च (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के गुरदासपुर सैक्टर में मेटला इलाके से पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा फँके गए हथियारों की खेप बरामद की है। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने शुक्रवार को यहां बताया कि सीमा पर तैनात जवानों ने मध्य रात्रि करीब दो बजकर 28 मिनट पर पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन को भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए देखा गया। उन्होंने बताया कि जवानों ने ड्रोन पर गोलीबारी की जिससे वह वापस पाकिस्तान की ओर भाग गया। इलाके की तलाशी पर सुरक्षा बल के जवानों को मेटला गांव से पांच पिस्तौल, दस मैग्जीन और 91 कारतूस बरामद हुए।