एक्टिंग को लेकर मुझसे राय नहीं लेते हैं शाहिद : पंकज कपूर

11
Pankaj Kapur
Pankaj Kapur

Pankaj Kapur, मुंबई, 24 मार्च (वार्ता) :  बॉलीवुड अभिनेता पंकज कपूर का कहना है कि उनके पुत्र शाहिद कपूर एक्टिंग के मामले में उनकी राय नहीं लेते हैं। पंकज कपूर ने बताया, मुझे इस बात का गर्व है और बहुत खुशी भी है कि शाहिद ऐसे माहौल में अपनी जगह बना पा रहें हैं, जहां वह न सिर्फ बतौर स्टार, बल्कि अभिनेता के तौर पर भी बेटर कर रहें हैं। वह हमेशा लोगों की यादों में रहने वाले हैं। अच्छी चीज यह है कि वह कैरेक्टर प्रेप को लेकर मेरी राय नहीं लेते, वो अपने तरीके से किरदारों में रंग भरते हैं ।

Pankaj Kapur

पंकज कपूर ने कहा, मुझे हैदर में शाहिद का काम बहुत अच्छा लगा था। फिल्म मौसम में भी वह मुझे बेहद अच्छे लगे। कबीर सिंह और फर्जी में उनका काम मुझे बेहद पसंद आया है। शाहिद दिखा रहें हैं कि जैसे जैसे वक्त गुजरता जा रहा है, वह बतौर अभिनेता और बेहतर होते जा रहें हैं। जो बड़ी मुबारक बात है

यह भी पढ़ें : फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार का 67 साल की उम्र में निधन