Samastipur, समस्तीपुर, 24 मार्च (वार्ता) : बिहार में समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शुक्रवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से करीब 11 लाख रूपये लूट लिए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की पूसा महमदा शाखा में बैंक खुलते ही चार की संख्या में हथियारबंद अपराधी प्रवेश कर गए और बैंककर्मियों को पिस्तौल का भय दिखाकर बंधक बना लिया। इसके बाद अपराधियों ने बैंक में रखे करीब 11 लाख रूपये लूट लिए।
Samastipur
सूत्रों ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है। अपराधियों की गिरफ्तारी लिए जिले की सीमाओं को सील कर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें : बिहार के सीएम नीतीश कुमार को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार