हमीरपुर जेल से 250 बंदी स्थानांतरित होंगे चित्रकूट

10
Hamirpur Jail
Hamirpur Jail

Hamirpur Jail, हमीरपुर 25 मार्च (वार्ता) : उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिला कारागार में क्षमता से अधिक बंदी होने के कारण 250 कैदियों को चित्रकूट जेल में स्थानांतरित किया जायेगा। जेलर वीएस त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि हमीरपुर कारागार में बंदियों व कैदियों की रखने की क्षमता चार सौ के करीब है जबकि यहां पर करीब 900 बंदी कैदी निरुद्ध है,जिससे जिला जेल में लंबे समय से अव्यवस्था हो रही है। इसके लिये जेल प्रबंधन ने शासन को पत्र लिखा था। अब समस्या का हल निकाला गया है। कुछ दिन पहले यहां से 50 बंदियों को चित्रकूट जिले की कारागार में शिफ्ट किया जा चुका है।

Hamirpur Jail

जेल सूत्रो के मुताबिक जिले में विभिन्न प्रकार के अपराधों में बढोत्तरी होने के कारण अपराध रोजाना कई बंदी जेल में आ रहे है जिससे जेल में बंदियों के रखने की क्षमता कई महीने पहले समाप्त हो चुकी थी। मगर अब शासन स्तर से समस्या का निदान होता जा रहा है। बताया जाता है कि महिला बंदियों की संख्या भी अधिक है इस पर भी शासन स्तर पर विचार किया जा रहा है

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश योगी कार्यकाल दो अंतिम लखनऊ