बहराइच में पत्नी की हत्या कर शव नाले में गाड़ा

10
Bahraich Crime
Bahraich Crime

Bahraich Crime, बहराइच, 25 मार्च (वार्ता) :  उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के मोतीपुर क्षेत्र में ग्राम सभा उर्रा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी और शव को नाले में गाड़ दिया। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा कबेलपुर निवासी प्रदीप बोट का शुक्रवार रात को पत्नी शर्मा देवी (32) से जमकर विवाद हुआ। पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी की मौत होने पर पति उसे उठाकर घर के बाहर ले गया। इसके बाद घर के सामने बने नाले में शव को गाड़ दिया। शनिवार की सुबह जब लोगों को घटना की जानकारी हुई तो वहाँ लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। गांव के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

Bahraich Crime

प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि शराब के नशे में पति ने वारदात को अंजाम दिया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जायेगा। गांव के लोगों के मुताबिक पति और पत्नी दोनों शराब पीते थे। रात में शराब पीने के बाद विवाद किया। जिसके बाद पति ने पत्नी की गला दबा दी। प्रदीप बोट ने पत्नी की रात में हत्या कर शव को नाले में गाड़ दिया। तब तक किसी को जानकारी नहीं हुई। लेकिन शनिवार सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते मिट्टी जब हटा, तब महिला के दबे होने की जानकारी हुई। इस पर लोग एकत्रित हुए

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश योगी कार्यकाल दो अंतिम लखनऊ