आरएमपीआई ने राहुल की सदस्यता रद्द करने की निंदा की

14
RMPI condemns
RMPI condemns

RMPI condemns, जालंधर 25 मार्च (वार्ता) भारतीय क्रांतिकारी मार्क्सवादी पार्टी (आरएमपीआई) के महासचिव मंगत राम पासला ने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने और उनके सरकारी आवास को खाली करने के आदेश की निंदा की है।

RMPI condemns

पासला ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपने साम्प्रदायिक-निष्पादन के एजेंडे पर चलकर देश के लोकतांत्रिक ढांचे और संवैधानिक मूल्यों को लगातार कमजोर कर रहा है।

यह भी पढ़ें : AMAN ARORA: पुलिस ने संयम बरता क्योंकि कोई अप्रिय घटना न हो