DAMAGE CROPS: फ़सलों के हुए नुक्सान की गिरदावरी करने के आदेश

16
DAMAGE CROPS
फ़सलों के हुए नुक्सान की गिरदावरी करने के आदेश
DAMAGE CROPS, 26 मार्च (वार्ता)- जिला उपायुक्त जसप्रीत सिंह ने रविवार को सभी उप मंडल मजिस्ट्रेटों को भारी बारिश /ओलावृष्टि से ज़िले में फ़सलो के हुए नुक़सान की विशेष गिरदावरी करवाने के आदेश जारी किए। गुप्ता ने आदेश दिए कि सभी जिलों की नियम अनुसार विशेष गिरदावरी करके एक सप्ताह में उपायुक्त दफ़्तर को रिपोर्ट भेजी जाए, ताकि किसानों के हुए नुक्सान का मुआवज़ा समय पर देने के लिए अगली कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में ज़िला प्रशासन किसानों के साथ खड़ा है और किसानों के नुक्सान का जायज़ा लेकर समय पर उचित मुआवज़ा दिलाने के लिए वचनबद्ध है।

यह भी पढ़ें- IPL: आईपीएल 2023 से बाहर हो सकते हैं पाटीदार

यह भी पढ़ें- बरेली: अमृतपाल की तलाश में नेपाल बार्डर पर कड़ी निगरानी