RAHUL: अडानी समूह में सारा पैसा निवेश की वजह बताए सरकार

11
Rahul bungalow
Rahul bungalow
RAHUL, 27 मार्च (वार्ता)- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार जनता का पैसा अडानी समूह की कंपनियों में क्यों निवेश कर रही है इसका देश को जवाब चाहिए लेकिन सरकार मौन बनी हुई है। गांधी ने आरोप लगाया कि जो पैसा अदानी समूह की कंपनियों में गलत तरीके से डाला गया है उसको लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं लेकिन उसकी जांच हो रही है और ना इस बारे में कोई जवाब दिया जा रहा है।

RAHUL: अडानी समूह में सारा पैसा निवेश की वजह बताए सरकार

उन्होंने ट्वीट किया “एलआईसी की पूंजी, अडानी को। एसबीआई की पूंजी,अडानी को। ईपीएफओ की पूंजी भी अडानी को। ‘मोडानी’ के खुलासे के बाद भी, जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडानी की कंपनियों में निवेश क्यों किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब। आख़िर इतना डर क्यों।”
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सवाल किया कि आखिर अडानी की संपत्ति कुछ ही साल में 12 लाख करोड़ रुपये कैसे पहुंची है और जब इस बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल किया तो उनकी आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है।